Anuj Kumar Hydernagar (Palamu) : हैदरनगर प्रखंड अंर्तगत मोकहर कला पंचायत के करीमनडीह के अरहर के खेत में दोपहर में अचानक आग लग गयी. जिसमें दो दर्जन से अधिक किसानों की अरहर की फसल जलकर खाक हो गयी. इस घटना में दस लाख रुपये से अधिक के नुकसान का अनुमान है. घटना की सूचना मिलते ही हैदरनगर थाना दमकल के साथ पहुंची. दमकल और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. इसके बाद स्थानीय पुलिस ने घटना की छानबीन शुरु कर दी है. इसे भी पढ़ें-बेरमो:">https://lagatar.in/bermo-water-shortage-at-gomia-station-passengers-upset/">बेरमो:
गोमिया स्टेशन पर पानी की किल्लत, यात्री परेशान हैदरनगर सीओ राजीव कुमार नीरज भी घटना स्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि मुआवजा दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे. इस घटना में करीमनडीह, नावाडीह तथा मोकहर कला गांव के प्रभावित किसानों में शाहीद खान, रिजवान खान, जमील खान, ललन सिंह, अनीरुद्ध सिंह, रामप्रवेश सिंह, इफ्तेखार खान, अजहर खान, शबाना परवीन, उमेश सिंह, सुनील सिंह, अरमोगान खान, मनोज सिंह तथा अन्य किसानों के अलावे पांती गांव के नागेन्द्र सिंह तथा विजय सिंह शामिल हैं. [wpse_comments_template]
पलामू : हैदरनगर में अरहर के खेत में लगी आग, 10 लाख रुपये से अधिक का नुकसान

Leave a Comment