Search

पलामू : शॉर्ट सर्किट से दो घरों में लगी आग, मोटरसाइकिल सहित खलिहान में रखी अरहर की फसल जलकर खाक

Vishrampur (Palamu) : रेहला थाना क्षेत्र के पहरगेड़ुवा गांव निवासी प्रदीप  बैठा एवं अशर्फी राम के घर में मंगलवार की दोपहर आग लग गयी. जिसमें मोटरसाइकिल , साईकल सहित खलिहान में रखे अरहर के लगभग 100 बोझा जलकर खाक हो गये. अगलगी का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है. आग लगी इस घटना में चार लाख से अधिक का नुकसान बताया जा रहा है. ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक काफी नुकसान हो चुका था. इधर अगलगी के घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता सह यादव महासंघ के अध्यक्ष नंद देव यादव पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. साथ ही अगलगी की घटना की जानकारी स्थानीय विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी तथा विश्रामपुर सीओ को दी. साथ ही पीड़ित परिवार को लाभ पहुंचाने का आग्रह किया. इसे भी पढ़ें-मौसम">https://lagatar.in/weather-update-tuesday-was-the-hottest-day-of-march-heat-wave-alert-tomorrow/">मौसम

अपडेट: मार्च का सबसे गर्म दिन रहा मंगलवार, कल से लू चलने का अलर्ट जानकारी के अनुसार प्रदीप बैठा तथा अशर्फी राम का घर लगभग 50 फुट  की दूरी पर  स्थित है. प्रदीप बैठा के घर के सामने खपरैल बरामदे में मोटरसाइकिल लगी हुई थी.  दोनों के घर के बीच खलिहान था, जिसमें अरहर के बोझे रखे हुए थे. इस कारण आग धधक उठी. जिसमें दरवाजे पर खड़ी मोटरसाइकिल व अशर्फी राम का साईकल अरहर के 100 बोझा जलकर खाक हो गया. जिसमें प्रदीप को लगभग 2 लाख तथा अशर्फी राम को 2.5 लाख का नुकसान हुआ. भाजपा नेता  नंद देवयादि ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp