
पलामू : खलिहान में लगी आग, मसूर और सरसों की फसल जलकर खाक, एक लाख रुपये के नुकसान का अनुमान

Akhilesh kumar Hariharganj (Palamu) : पिपरा प्रखंड क्षेत्र के बभंडी गांव में अशोक कुमार सिंह के खलिहान में सोमवार को अपराह्न करीब दो बजे आग लग गयी. इससे खलिहान में रखे 250 बोझा मसूर तथा 50 बोझा सरसों जलकर खाक हो गये. आग की लपटें उठते देख आसपास के ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, तब तक सब कुछ जल चुका था. आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया है. घटना स्थल पहुंचकर समाजसेवी पिंटू कुमार सिंह ने पीड़ित किसान को सांत्वना दी. उन्होंने बताया कि इस घटना में पीड़ित किसान को करीब 1 लाख की क्षति होने का अनुमान है. उन्होंने अंचल पदाधिकारी से पीड़ित किसान को तत्काल मुआवजा देने की मांग की है. [wpse_comments_template]