Search

पलामूः दिवाली पर शिवाजी मैदान में लगेंगी पटाखा की दुकानें, एसडीएम ने दिए सख्त निर्देश

Medininagar : दिवाली पर्व को लेकर पलामू जिला प्रशासन ने मेदिनीनगर शहर में पटाखा दुकानों के निर्धारण की प्रक्रिया पूरी कर ली है. प्रशासन इस वर्ष भी शिवाजी मैदान में पटाखों की बिक्री के लिए स्थल का चयन किया है. सदर एसडीएम सुलोचना मीणा ने कहा है कि मैदान के बाहर या किसी असुरक्षित स्थान पर पटाखा दुकान लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही पटाखा बेचने वाले व्यापारियों को नगर निगम से लाइसेंस भी लेना होगा.


एसडीएम ने बताया कि शिवाजी मैदान को सुरक्षा मानकों के अनुरूप चुना गया है. यहां अग्निशमन विभाग की टीम, बिजली व्यवस्था और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाएगी. सभी दुकानदारों को पटाखों के भंडारण और बिक्री के लिए निर्धारित नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा. बिना अनुमति दुकान लगाने या अधिक मात्रा में विस्फोटक सामग्री रखने पर विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लोगों से अपील की है कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पटाखे न जलाएं और सुरक्षा नियमों का पालन करें.


उन्होंने यह भी बताया कि मैदान के आसपास पुलिस बल की विशेष तैनाती की जाएगी ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके. इस बार दिवाली पर करीब 30 पटाखा व्यापारियों ने नगर निगम में लाइसेंस के लिए आवेदन दिया है. एसडीएम ने कहा कि आवेदन के आधार पर लाइसेंस निर्गत किया जाएगा.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp