Palamu : हैदर नगर हाई स्कूल के मैदान में शनिवार की सुबह गोली चलने से अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के अनुसार, दो बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
युवक की पहचान नीरज चंद्रवंशी उर्फ मंटू(22 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को हैदर नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घायल युवक का घर हाई स्कूल मैदान के ठीक सामने है. घटना सुबह कुछ देर पहले की बताई जा रही है. गोलीकांड के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.
सूचना मिलते ही हैदरनगर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है.पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
बताते चलें कि शहर थाना क्षेत्र के मुस्लिम नगर में बीती रात 8 बजे दो युवकों ने हवाई फायरिंग की थी. इसके तुरंत बाद आज सुबह यह घटना घटित हुई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment