विवादः आदिवासी सेना की बैठक, आंदोलन पर बनी रणनीति
पलामू : द्वारपार शिव मंदिर में पूजन कार्यक्रम के साथ शुरू हुआ पांच दिवसीय माघ बसंत पंचमी मेला
Vishrampur (Palamu) : विश्रामपुर प्रखंड के झरहा गांव स्थित पहाड़ की चोटी पर स्थित द्वारपार शिव मंदिर परिसर में पूजन कार्यक्रम के साथ पांच दिवसीय माघपंचमी मेले की शुरुआत की गयी. जो माघ बसंत पंचमी से शुरू होकर अगले पांच दिनों तक चलेगा. प्रत्येक दिन मंदिर में पूजन कार्यक्रम होगा तथा पहाड़ी के नीचे बाजार लगेंगे. मेले में आसपास के गांवों सहित दूरदराज से भी लोग आते हैं. यह स्थल जंगल के बीच होने के कारण लोगों को आने जाने में थोड़ा असहज महसूस होता है. फिर भी स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ जाती है. इसे भी पढ़ें-भाषा">https://lagatar.in/language-dispute-meeting-of-tribal-army-strategy-made-on-the-movement/">भाषा
विवादः आदिवासी सेना की बैठक, आंदोलन पर बनी रणनीति
विवादः आदिवासी सेना की बैठक, आंदोलन पर बनी रणनीति

Leave a Comment