Search

पलामू : द्वारपार शिव मंदिर में पूजन कार्यक्रम के साथ शुरू हुआ पांच दिवसीय माघ बसंत पंचमी मेला

Vishrampur (Palamu) :  विश्रामपुर प्रखंड के झरहा गांव स्थित पहाड़ की चोटी पर स्थित द्वारपार शिव मंदिर परिसर में पूजन कार्यक्रम के साथ पांच दिवसीय माघपंचमी मेले की शुरुआत की गयी. जो माघ  बसंत पंचमी से शुरू होकर अगले पांच दिनों तक चलेगा. प्रत्येक दिन मंदिर में पूजन कार्यक्रम होगा तथा पहाड़ी के नीचे बाजार लगेंगे. मेले में आसपास के गांवों सहित दूरदराज से भी लोग आते हैं. यह स्थल जंगल के बीच होने के कारण लोगों को आने जाने में थोड़ा असहज महसूस होता है. फिर भी स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ जाती है. इसे भी पढ़ें-भाषा">https://lagatar.in/language-dispute-meeting-of-tribal-army-strategy-made-on-the-movement/">भाषा

विवादः आदिवासी सेना की बैठक, आंदोलन पर बनी रणनीति

भक्तों की मन्नतें पूरी होती है

ऐतिहासिक द्वारपार बाबा शिव मंदिर लोगों के बीच आस्था का केंद्र है. जहां सालों भर लोगों का आना जाना लगा रहता है. मंदिर परिसर में प्रवेश के साथ ही श्रद्धा भावना झलकने लगती है. स्थानीय लोगों के द्वारा सालों भर अखंड कीर्तन आदि  का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है. यहां  श्रद्धा भक्ति के साथ आने वाले लोगों की सारी मन्नतें पूरी होती है.पहाड़ी पर स्थित द्वारपार बाबा शिव मंदिर के निचले तल पर सालों भर पानी का झरना बहता रहता है. जिसमें स्नान कर पूजा करने मात्र से ही सारी बीमारी दूर हो जाती है. वहीं लोगों की ओर से बताया गया कि यहां नियमित स्नान करने से कुष्ठ नामक रोग भी ठीक हो जाता है [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp