Search

पलामू : पांच लाख का इनामी नक्सली सुदर्शन भुइयां ऊर्फ नंद किशोर गिरफ्तार

Medninagar :  पांच लाख के इनामी नक्सली सुदर्शन भुइयां ऊर्फ नंद किशोर गिरफ्तार हुआ है. सुदर्शन भुइयां ऊर्फ नंद किशोर पलामू और लातेहार सीमा से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस और सीआरपीएफ के वरीय अधिकारी गिरफ्तार सुदर्शन से पूछताछ कर रहे हैं. गौरतलब है कि लोहरदगा जिले के पेशरार थाना क्षेत्र के बुलबुल जंगल में नक्सलियों के खिलाफ लगातार 12 दिन अभियान चला था. इस दौरान सुदर्शन समेत कई अन्य नक्सली भागने में सफल रहे थे.

गुप्त सूचना पर हुई गिरफ्तारी

बताया जा रहा है कि पेशरार जंगल से निकलने के बाद फरार नक्सली पलामू और लातेहार के सीमावर्ती इलाके में छुपे थे. इसकी सूचना पुलिस को मिली और सूचना के आधार पर पलामू और लातेहार पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की और माओवादी कमांडर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार नक्सली को लातेहार पुलिस अपने साथ ले गई है. इसे भी पढ़ें - सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-naxalite-attack-explosive-supplier-arrested-by-nia/">सरायकेला

नक्‍सली हमला : विस्फोटक सप्लायर को एनआईए ने किया गिरफ्तार
wpse_comments_template

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp