Search

पलामू फुटबॉल आयोजन समिति ने की प्रेसवार्ता, सप्ताहभर चलेगा टूर्नामेंट

Medininagar (Palamu): पलामू फुटबॉल आयोजन समिति ने अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट को लेकर गुरुवार को मेदिनीनगर में प्रेसवार्ता की. समिति के कार्यकारी अध्यक्ष के विजय शंकर एसडीपीओ मेदिनीनगर ने कहा कि फुटबॉल मैच का आयोजन दो-तीन महीने पहले ही किया जाना था. लेकिन कोरोना की वजह से स्थगित हो गया. फिर से समिति द्वारा वीर शहीदों की स्मृति में अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट मेदिनीनगर में होने जा रहा है. इसके आयोजन में पलामू पुलिस मेंस एसोसिएशन की भूमिका अहम है. कार्यकारी अध्यक्ष ने बताया कि वीर शहीदों की स्मृति में टूर्नामेंट का आयोजन 15 दिसंबर से 21 दिसंबर तक पुलिस स्टेडियम डाल्टनगंज में होगा. इसमें दिल्ली, कोलकाता, दानापुर आर्मी पटना, बेस्ट घाटो बोकारो, रांची, मुगलसराय उत्तर प्रदेश, माचो सिटी पुनदाग रांची, कोल्हान टाइगर जमशेदपुर, पलामू पुलिस और अन्य टीमें भाग लेंगी. कोलकाता महिला टीम और वाराणसी महिला टीम के बीच प्रदर्शनी मैच भी होगा, जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा. इसे भी पढ़ें-   क्या">https://lagatar.in/has-modi-governments-ambitious-plan-to-run-a-private-train-collapsed/">क्या

ध्वस्त हो गयी है मोदी सरकार की प्राइवेट ट्रेन चलाने की महत्वकांक्षी योजना        

मैच की तैयारी शुरू कर दी गई है

उन्होंने कहा कि आयोजन समिति द्वारा मैच की तैयारी शुरू कर दी गई है. खिलाड़ियों के रहने, भोजन, सुरक्षा, आवागमन एवं अन्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आयोजन समिति एवं पलामू पुलिस मेंस एसोसिएशन तत्पर रहेगी. प्रेस वार्ता में आयोजन समिति के सचिव मनोहर कुमार लाली, कोषाध्यक्ष आलोक वर्मा, संरक्षक परशुराम ओझा विभाकर पांडे और खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा समेत समिति के सदस्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- देश">https://lagatar.in/pm-modi-called-the-countrys-banking-system-strong-said-our-government-has-recovered-5-lakh-crores/">देश

के बैंकिंग सिस्टम को पीएम मोदी ने मजबूत करार दिया, कहा, हमारी सरकार ने 5 लाख करोड़ की रिकवरी की
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp