Search

पलामू: फोरेंसिक टीम करेगी चैनपुर थाना ब्लास्ट मामले की जांच

Medininagar (Palamu): चैनपुर थाना परिसर के विस्फोट मामले की जांच रांची की फोरेंसिक टीम करेगी. यह बात सोमवार को चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने कही. उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा काफी गंभीर हैं. जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. एसपी के आदेशानुसार ब्लास्ट वाली जगह को बैरिकेडिंग कर दिया गया है. ताकि उस जगह पर कोई आवाजाही ना हो सके. बताया कि इसमें जख्मी एक सिपाही और सभी चौकीदारों की स्थिति सामान्य है. इसे भी पढ़ें- लखनऊ">https://lagatar.in/lucknow-todays-show-of-strength-of-united-kisan-morcha-rakesh-tikait-will-be-involved/">लखनऊ

: संयुक्त किसान मोर्चा का आज शक्ति प्रदर्शन, राकेश टिकैत होंगे शामिल          

घायलों की हालत में सुधार

गंभीर रूप से जख्मी चौकीदार नंदू मांझी का इलाज रांची में हो रहा है. उनकी हालत में काफी सुधार है. बता दें कि रविवार को थाना परिसर में सफाई अभियान चलाया जा रहा था. इसमें सभी जवान लगे थे. चौकीदार नंदू मांझी एकत्रित कूड़े को जला रहे थे. तभी कूड़े में रखा एक बोतल अचानक फट गया. इससे नंदू मांझी गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके अलावा चौकीदार फेंकन मांझी, संतोष मांझी, मनोज कुमार और कॉन्स्टेबल सुबोध कुमार भी घायल हो गये थे. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसे भी पढ़ें-   चैनपुर">https://lagatar.in/blast-in-chainpur-police-station-premises-two-watchmen-injured/">चैनपुर

थाना परिसर में ब्लास्ट, दो चौकीदार जख्मी        
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp