: संयुक्त किसान मोर्चा का आज शक्ति प्रदर्शन, राकेश टिकैत होंगे शामिल
घायलों की हालत में सुधार
गंभीर रूप से जख्मी चौकीदार नंदू मांझी का इलाज रांची में हो रहा है. उनकी हालत में काफी सुधार है. बता दें कि रविवार को थाना परिसर में सफाई अभियान चलाया जा रहा था. इसमें सभी जवान लगे थे. चौकीदार नंदू मांझी एकत्रित कूड़े को जला रहे थे. तभी कूड़े में रखा एक बोतल अचानक फट गया. इससे नंदू मांझी गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके अलावा चौकीदार फेंकन मांझी, संतोष मांझी, मनोज कुमार और कॉन्स्टेबल सुबोध कुमार भी घायल हो गये थे. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसे भी पढ़ें- चैनपुर">https://lagatar.in/blast-in-chainpur-police-station-premises-two-watchmen-injured/">चैनपुरथाना परिसर में ब्लास्ट, दो चौकीदार जख्मी [wpse_comments_template]
Leave a Comment