Search

पलामू : पूर्व मुखिया का 108 वर्ष की उम्र में हुआ निधन

Vishrampur (Palamu) :  पूर्व मुखिया खखन यादव का 108 वर्ष की  उम्र में मंगलवार को निधन हो गया. वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे.विश्रामपुर नप के तेनुवाहि गांव स्थित आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली. उनका भारपूरा परिवार है. मंगलवार को ही खुटिसोत नदी तट पर उनका दाह-संस्कार किया गया. दाह संस्कार में समाजसेवी मुन्ना यादव,रामजन्म विश्वकर्मा,रामचंद्र यादव,सुदामा यादव,रंगनाथ राम,सीताराम यादव,हरि यादव,दिलीप यादव,चंद्रिका यादव,सुदेश यादव,अनिल यदव,सुदामा यादव,बालेश्वर यादव सहित कई लोग शामिल हुए. इधर पूर्व मुखिया खखन यदव के निधन पर कई लोगों ने शोक व्यक्त किया है. शोक व्यक्त करने वालों में राजद नेता नईमुद्दीन अंसारी,श्याम बिहारी विश्वकर्मा,सांसद प्रतिनिधि अनुज पांडेय,संजय ठाकुर,सीताराम आर्य,मनीष कुमार,सिराजुद्दीन अंसारी,सतेंद्र यादव सहित कई लोगो का नाम शामिल हैं.   [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp