Palamu : बीते दिनों लातेहार में आत्मसमर्पण करने वाले जेजेएमपी कमांडर ध्रुव उर्फ राजू राम की पत्नी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार महिला सुनीता देवी पर लेवी वसूलने का आरोप था. साथ ही वह लेवी का पैसा भी अपने पास रखती थी.
बीते जनवरी में पांकी थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि जेजेएमपी के नक्सली सरकारी योजना में लेवी लेने के लिए पहुंचे हैं. इसी सूचना के आलोक में पुलिस ने छापेमारी की थी और मौके से चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया था.
गिरफ्तार नक्सलियों से मिली जानकारी के अनुसार सुनीता के लेवी के पैसे रखने की बात सामने आई थी. पांकी थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि सुनीता के ऊपर कई मामले दर्ज है, जिसमें आर्म्स एक्ट व सीएलए एक्ट शामिल हैं.
सुनीता के विरुद्ध कुर्की अधिपत्र प्राप्त था. जिसके आलोक में महिला को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बताते चलें कि महिला का पति एक सितंबर को पुलिस अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर चुका है. नक्सलियों के एक साथ आत्मसमर्पण करने की पहली घटना थी जिनमें पांच इनामी नक्सली शामिल थे.
Leave a Comment