Search

पलामूः पूर्व मेयर ने कपड़ा दुकान ‘कुर्ता प्लैनेट’ का किया उद्घाटन

Medininagar : मेदिनीनगर शहर के लाल कोठा के पास पुरुषों के पारंपरिक परिधान की नई दुकान ‘कुर्ता प्लैनेट’ का गुरुवार को शुभारंभ किया गया. दुकान का उद्घाटन शहर की प्रथम मेयर अरुणा शंकर ने किया. इस अवसर पर पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज सिंह,समाजसेवी अविनाश देव, प्रोपराइटर अशरफ जमाल समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.


पूर्व मेयर अरुणा शंकर ने कहा कि शहर में नए व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का खुलना रोजगार व व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देता है. उन्होंने दुकान संचालक को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ग्राहकों को बेहतर गुणवत्ता व उचित मूल्य पर सामान उपलब्ध कराना सबसे महत्वपूर्ण है. पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि अब मेदिनीनगर के लोगों को पारंपरिक और आधुनिक परिधानों का बेहतर विकल्प शहर में ही उपलब्ध होगा.


दुकान के संचालक अशरफ जमाल ने बताया कि उनकी दुकान पिछले 12 वर्षों से संचालित है, जिसे अब अंबेडकर पार्क के सामने नए स्थान पर शिफ्ट किया गया है. यहां कुर्ता, पजामा, शेरवानी समेत विभिन्न प्रकार के मेंस गारमेंट्स उपलब्ध हैं. खासकर शादी-विवाह, तीज-त्योहार व अन्य आयोजनों के लिए आकर्षक कलेक्शन रखा गया है, ताकि ग्राहकों को एक ही जगह पर पसंद के अनुसार वस्त्र मिल सकें.


दुकान में विभिन्न फैब्रिक, लेटेस्ट डिजाइन व सभी साइज की विस्तृत रेंज उपलब्ध है. उद्घाटन के दिन ही ग्राहकों की अच्छी भीड़ देखने को मिली और लोगों ने कलेक्शन की सराहना की. मौके पर मकबूल मंजर, नौशाद अहमद खान, मुस्तफा बल्कि, अशफाक अहमद, अरशद जमाल, उपेंद्र मिश्रा, एमजे अजहर,जीशान खान समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp