Search

पलामूः पूर्व PDS दुकानदार की मौत, बोले परिजन, दुकान निलंबन मुक्त नहीं होने पर पहुंचा सदमा

Palalmu : पांकी प्रखंड के पकरिया पंचायत स्थित बांकी कला गांव में जनवितरण डीलर बासुदेव सिंह की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि 2016 में इनकी पीडीएस दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया था. जिसके बाद मृतक बासुदेव सिंह लगातार">http://lagatar.in">लगातार

4 साल से लाइसेंस मुक्त कराने के लिए कार्यालयों का चक्कर काट रहे थे. दुकान का निलंबन वापस नहीं होने की वजह से बासुदेव सिंह तनावग्रस्त हो गए और अंत में उनकी मौत हो गई. इसे भी पढ़ें-सरकारी">https://lagatar.in/question-on-government-system-two-divisions-have-been-circling-office-for-4-months-for-pds-license/7924/">सरकारी

व्यवस्था पर सवाल: पीडीएस लाइसेंस के लिए 4 महीने से दफ्तर के चक्कर लगा रहे दो दिव्यांग

4 साल से निलंबित है पीडीएस दुकान का लाइसेंस

मृतक बलदेव सिंह के पुत्रों विश्वनाथ सिंह और कर्म सिंह विभागीय पदाधिकारियों पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जनवितरण दुकान का लाइसेंस निलंबनमुक्त कराने के लिए उनके पिता ने कई पदाधिकारियों के दरवाजे खटखटाये पर उनकी बात किसी ने नहीं सुनी. इसे भी पढ़ें-छह">https://lagatar.in/in-six-years-debt-on-fci-increased-to-more-than-3-lakh-crores-set-to-sell/10527/">छह

साल में FCI पर कर्ज बढ़ कर हुआ 3.5 लाख करोड़, बिकना तय!

किरासन तेल की कालाबाजारी का लगा था आरोप

इस मामले पर डीएसओ अमित प्रकाश ने बताया कि मामला कोर्ट में चल रहा है. कोर्ट द्वारा फैसला आने के बाद ही निलंबन मुक्त या लाइसेंस रद्द किया जा सकता है. सदमे में आकर डीलर की मौत की बात को डीएसओ ने बेबुनियाद बताया है. उन्होंने बताया कि केरोसीन तेल के कालाबाजारी को लेकर बासुदेव सिंह का पीडीएस लाइसेंस रद्द किया गया था.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp