: अस्पताल कर्मी को पीटने वाले जवान पर कार्रवाई करने की मांग
पलामू : रितेश विश्वकर्मा हत्याकांड मामले में चार गिरफ्तार, दो की तलाश जारी
Pandu (Palamu) : पांडू के सिबनडीह निवासी रितेश विश्वकर्मा हत्याकांड में छह नामजद आरोपियों में से चार की गिरफ्तारी हो चुकी है. इनमें आरोपी, सोनू सिंह , मोनू सिंह , छोटू चंद्रवंशी एवं अंकित सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस संबंध में थाना प्रभारी धुमा किस्कू ने बताया कि नामजद छह आरोपियों में चार की गिरफ्तारी हो चुकी है. दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी जारी है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है , जल्द ही हत्या कांड का उद्भेदन हो जायेगा. मालूम हो कि 30 दिसंबर की शाम से रितेश विश्वकर्मा उर्फ छोटू विश्वकर्मा लापता था. जिसका शव एक जनवरी को देर शाम गाँव से उत्तर दिशा की ग्राम सिलदिली के इमलितर कुआं से बरामद किया गया. इस मामले में परिजनों ने पांडू थाने में लिखित आवेदन दे कर छह लोगों को नामजद आरोपी बनाया है. मृतक रितेश विश्वकर्मा की मां सविता देवी का कहना है कि मेरे बेटा को लोगों ने मार डाला. मृतक रितेश विश्वकर्मा चार भाइयों में तीसरा था. वह घर का एकमात्र कमाऊ लड़का था. वह ट्रैक्टर चला कर घर का भरण - पोषण करता था. इसे भी पढ़ें-किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-demand-to-take-action-against-the-jawan-who-beat-up-the-hospital-worker/">किरीबुरु
: अस्पताल कर्मी को पीटने वाले जवान पर कार्रवाई करने की मांग
: अस्पताल कर्मी को पीटने वाले जवान पर कार्रवाई करने की मांग

Leave a Comment