Search

पलामू : गाड़ी से धक्का मारकर पैसा लूटने वाले चार अपराधी गिरफ्तार

सदर थाना पुलिस को छापेमारी में मिली सफलता Medininagar : सदर थाना पुलिस ने गाड़ी से धक्का मारकर शहर के कुंड मुहल्ला निवासी मो. इरफान व उसके दोस्त मो. शहजाद की पिटाई कर नकद एक लाख 40 हजार रुपये लूटने वाले चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सदर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में थानेदार गौतम कुमार ने बताया कि 30 मई को मो. इरफान पिता स्व. मो. रसीद कुंड मुहल्ला निवासी अपने साथी मो. शहजाद पिता स्व. मुन्ना खान के साथ जपला से डालटनगंज आ रहे थे. उसी दौरान रात करीब 11 बजे बैजनाथ आश्रम के पास पीछे से टोटो गाड़ी से अपराधियों ने धक्का मारकर उन्हें गिरा दिया. साथ ही स्कूटी, चांदी का चेन व एक लाख 40 हजार रुपये नकद मारपीट कर अपराधियों ने लूट लिया था. सदर एसडीपीओ ऋषभ गर्ग के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई थी. इस कांड में शक के आधार पर छतरपुर थाना के ग्राम डाली निवासी दीपक कुमार पिता मुकुंद राम, शहर थाना के रेड़मा अंबेडकर नगर दक्षिण के राहुल कुमार पिता दिनेश शर्मा, शहर थाना क्षेत्र के निमियां के विशाल कुमार पिता गणेश राम चंद्रवंशी व सदर थाना के भुसही के उदय कुमार चौधरी पिता छोटेलाल चौधरी को पूछताछ के लिए थाना लाया गया. पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. इसके बाद सदर पुलिस ने चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानेदार ने बताया कि इस कांड में फरार अन्य दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस कांड में विशाल कुमार पिता गणेश राम का टोटो संख्या जेएच03एएच 9864 का प्रयोग किया गया था. उसे जब्त कर लिया गया है. इस छापेमारी अभियान में सदर एसडीपीओ ऋषभ गर्ग, सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार, सदर थाना पुलिस निरंजन कुमार, देवेंद्र कुमार रजक, गोपाल दूबे, अमित कुमार उपाध्याय, मुन्ना कुमार, हवलदार सुरेश बोदरा, चालक अजुन राम शामिल थे. इसे भी पढ़ें : बेरमो:">https://lagatar.in/bermo-the-crazed-policeman-who-injured-the-woman-after-killing-his-wife-is-out-of-custody/">बेरमो:

पत्नी की हत्या के बाद महिला को घायल करने वाला सनकी पुलिस गिरफ्त से बाहर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp