Medininagar: पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जन विकास मार्ग के संयुक्त तत्वावधान में मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया. इसमें 72 मरीजों का ऑपरेशन निशुल्क किया गया. जिसके बाद गुरुवार को ऑपरेशन कराने वालों के बीच चश्मा वितरित किया गया. वहीं पांकी प्रमुख पंचम प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र यादव, भाजपा ओबीस मोर्चा के जिला अध्यक्ष शंकर प्रसाद, चिकित्सा प्रभारी महेंद्र प्रसाद व जीप सदस्य पति मुकेश सिंह चंदेल मौजूद थे.
सभी ने संयुक्त रूप से मरीजों को चश्मा, दवा व ड्रॉप निशुल्क बांटा. इसके साथ पांकी अस्पताल का निरीक्षण भी किया. निरीक्षण के दौरान सवास्थ कार्मियों को साफ-सफाई का निर्देश दिया. मौके पर नेत्र सर्जन चिकित्सा विनोद कुमार, अनुज सिंह, जयकिशोर प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद व शशिभूषण पासवान मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – अमानतुल्लाह खान ने कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की, गिरफ्तारी पर रोक…पुलिस जांच में शामिल होने का आदेश
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3