में दिखना चाहते है स्टाइलिश और ग्लैमरस, तो ऐसे आउटफिट करें कैरी
30 लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन की आवश्यकता है
शिविर में लगभग 30 ऐसे लोगों का चयन किया गया, जिनको मोतियाबिंद ऑपरेशन की आवश्यकता है. इस शिविर का आयोजन एसीलर विजन फाउंडेशन और पलामू व्याघ्र आरक्ष के सहयोग से किया गया. शिविर का उद्घाटन स्थानीय मुखिया वर्जिनियां कुजूर ने किया. जिन 30 लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन की आवश्यकता है,वैसे मरीजों को सरकारी अस्पताल में रेफर भी किया गया. इसे भी पढ़ें -किसान">https://lagatar.in/todays-meeting-of-farmers-organizations-postponed-will-now-be-held-on-november-27-the-schedule-will-continue-as-it-is/">किसानसंगठनों की आज की बैठक टली, अब 27 नवंबर को होगी, तय कार्यक्रम यथावत जारी रहेंगे
इस कार्यक्रम में कई लोग उपस्थित रहे
शिविर में नेत्र जांच अधिकारी के रूप में संजू कुमारी, नीलध्वज कुमार, अमृत लकड़ा उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन सेसा के महासचिव डॉ कौशिक मलिक और धन्यवाद ज्ञापन संस्था के कार्यपालक निदेशक डॉ जसवीर बग्गा ने किया. कार्यक्रम के सफल संचालन में अजय कुमार पांडे, देवाशीष गुप्ता, रविंद्र सिंह, ज्योति टोप्पो, अजय कुमार, लिविन गिद्ध, सीमा बैंग और रश्मि कुमारी ने विशेष सहयोग किया. इसे भी पढ़ें -BJP">https://lagatar.in/asha-lakra-became-bjps-national-minister-said-not-only-me-but-also-state-workers-have-increased-respect/">BJPकी राष्ट्रीय मंत्री बनी आशा लकड़ा, कहा – मेरा ही नहीं प्रदेश कार्यकर्ताओं का भी बढ़ा सम्मान [wpse_comments_template]
Leave a Comment