Search

पलामूः शहर को फुल लोड बिजली, ग्रामीण इलाकों में 6-6 घंटे लोड शेडिंग

MEDININAGAR (PALAMU): पलामू जिला में बिजली की किल्लत से लोग परेशान हैं. शहर में फुल लोड बिजली मिल रही है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में छह-छह घंटे की लोड शेडिंग हो रहा है. इस कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है. भीषण गर्मी में पंखे की हवा भी नहीं मिल रही है. जानकारी के मुताबिक पलामू जिले में दो विद्युत डिविजन मेदिनीनगर और छतरपुर है. मेदिनीनगर डिविजन को फुल लोड विद्युत आपूर्ति हो रही है. इस डिविजन के कार्यपालक अभियंता शंभुनाथ चौधरी ने बताया कि उनके डिविजन को निर्बाध आपूर्ति के लिए 65-70 मेगावाट बिजली चाहिए जो मिल रही है. लेकिन अधिक गर्मी और अत्यधिक लोड के कारण लगातार फॉल्ट हो रहे हैं. जिसके कारण बीच-बीच में उपभोक्ताओं को पावर कट का सामना करना पड़ रहा है, वहीं, छतरपुर डिविजन के कार्यपालक अभियंता शुभम सिंह ने बताया कि निर्बाध आपूर्ति के लिए छतरपुर डिविजन को 14 मेगावाट बिजली चाहिए. लेकिन उन्हें मात्र आठ मेगावाट ही बिजली मिल रही है. जिसके चलते लगभग हर दिन छह-छह घंटे की लोड शेडिंग करनी पड़ रही है. गर्मी के कारण दोनों डिविजन को मिलाकर करीब चार मेगावाट की खपत अधिक बढ़ी है. छतरपुर, हरिहरगंज और हुसैनाबाद इलाके में हर दिन छह से सात घंटा बिजली गुल रहती है. शाम के बाद लोड और बढ़ जाता है तो इस भीषण गर्मी में आधी रात को लाइन काट दी जाती है. इसके बाद उपभोक्ता रतजगा करके रात बिताने को मजबूर हो जाते हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp