Patan, Palamu: पाटन प्रखंड के सैनी गांव के विनोद भुइयां की 18 वर्षीय पुत्री रेशमा कुमारी का शव नीम के पेड़ से लटका मिला. युवती पिछले रविवार से ही घर से गायब थी. परिजन इसकी सूचना पाटन पुलिस को दिया था. जंगल जा रहे चरवाहे ने शव को नीम के पेड़ से झूलते हुए देखा. इसकी सूचना पाटन पुलिस को दी गयी. पाटन के थाना प्रभारी लाल जी, पुलिस अवर निरीक्षक अजय कुमार रजक, ओपी प्रभारी किशनपुर कुमार नीरज, सहायक अवर निरीक्षक राजकिशोर महतो दलबल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया. वहीं मामले को लेकर गांव के ही युवक अरविंद भुईया पिता-कृत भुइया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें-गोड्डा : भालू के बच्चे को घर में रखने वाले को वन विभाग ने भेजा जेल
हत्या की जतायी जा रही आशंका
बता दें कि दोनों युवक और युवती में प्रेम प्रसंग चल रहा था. ग्रामीणों ने बताया कि वह युवती रेशमा कुमारी, युवक अरविंद भुईंया के घर गई थी. इसके बाद गांव में काफी हंगामा हुआ था. जबकि युवक के पिता कृत भुईया ने पलामू डीएसपी को पत्र लिखकर लड़की के पिता विनोद भुईया और उसके परिजन पर डायन बिसाही का मामला दर्ज कराया था. मामले को लेकर शुक्रवार को पलामू डीएसपी मणि भूषण प्रसाद ने सुपरविजन भी किया. ग्रामीणों का कहना कि दोनों में विगत 2 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवक अरविंद भुईया का विवाह कहीं ठीक हुआ था. दहेज में कुछ राशि भी ली गयी थी. ग्रामीणों को आशंका है कि युवती की हत्या कर शव को पेड़ में लटका दिया गया. घटना को लेकर ग्रामीण काफी आक्रोशित थे. जिस जगह शव पाया गया वह सुनसान जगह है. मृतका के घर से डेढ़ किलोमीटर दूर शव नीम के पेड़ में लटका हुआ मिला.
इसे भी पढ़ें-झारखंड में खनिजों का पता लगाने के लिए टेंडर जारी