Search

पलामूः राज्यपाल ने जानी लोगों की समस्या, जल्द समाधान का आश्वासन

Medininagar (Palamu): दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने पलामू के सदर प्रखंड के लहलहे पंचायत में संवाद कार्यक्रम में शिरकत किए. इस कार्यक्रम के दौरान पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीणों से उनकी समस्याएं सुनी ज्यादातर महामहिम के समक्ष लोगों ने लहलहे पावर ग्रिड का मुआवजा, फोरलेन भूमि अधिग्रहण का मामला को उठाया. वहीं राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने लोगों को संबोधित करते हुए भरोसा दिलाया कि फोरलेन अथॉरिटी से वार्ता कर और दूसरे राज्यों में कैसे मुआवजा मिला है, दूसरे राज्यों से भी जानकारी प्राप्त कर उचित मुआवजा दिलवाने का भरोसा दिलाया. इसे पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-girl-who-ran-away-from-home-with-lover-recovered-police-sent-accused-youth-to-jail/">धनबाद

: प्रेमी संग घर से भागी युवती बरामद, आरोपी युवक को पुलिस ने भेजा जेल
राज्यपाल को लहलहे पंचायत परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उसके बाद पौधारोपण किया गया. वहीं मीडिया से बात करने के दौरान राज्यपाल ने कहा कि यहां की सबसे बड़ी समस्या है वाटर ग्राउंड लेवल का काफी नीचे होना, कई ऐसे जल स्रोत हैं तालाब हैं ,ऐसे में सिंचाई विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर इस समस्या से निजात पाने के लिए रणनीति बनाई जाएगी ,वहीं दूसरी ओर राजपाल ने यह भी कहा कि एनएचआई अथॉरिटी से बात कर उचित मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा. इससे पहले राज्यपाल सदर प्रखंड के लहलहे पंचायत परिसर में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत अर्थव्यस्था के मामले में विश्व में पांचवा स्थान रखता है. लेकिन इसका लाभ आम आदमी को मिलना चाहिए. जब तक समाज के आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति को इसका लाभ नहीं मिलेगा, तब तक इसकी सार्थकता साबित नहीं होगी. इससे पहले मुखिया पूनम यादव ने राज्यपाल निलांबर-पितांबर की मोमेंटो देकर स्वागत किया. राज्यपाल ने अंग्रेजी में संदेश दिया. डीसी ने उसका हिंदी में अनुवाद कर लोगों को बताया. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि वे भी तमिलनाडु के एक छोटे गांव से आते हैं, इसलिए वे गांव वालों की भावनाओं को समझते हैं. इसे भी पढ़ें- राज्य">https://lagatar.in/co-ordination-committee-should-instruct-the-government-on-the-burning-issues-of-the-state-deepak-prakash/">राज्य

के ज्वलंत मुद्दों पर सरकार को निर्देश दे को-ऑर्डिनेशन कमेटी : दीपक प्रकाश
राज्यपाल ने कहा कि वर्ष 1998 के पहले से देश में भुखमरी से मौत के मामले आते थे, लेकिन उसके बाद से ऐसे मामले कम हुए हैं. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का कहना था कि भुखमरी से किसी की मौत नहीं होनी चाहिए. पिछली महामारी का प्रभाव पूरे विश्व में पड़ा. पूरे विश्व में मंदी का साया रहा. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व ने देश में अच्छा काम हुआ है. जिसे पूरी दुनिया मानती है. समाज के अंतिम व्यक्ति तक राशन पहुंचाया गया. राधाकृष्णन ने कहा कि केंद्र सरकार की दो महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ आम आदमी को मिल रहा है. जल जीवन मिशन के तहत घर-घर जल पहुंच रहा है. इससे पहले आठ प्रतिशत लोगों के घर जल पहुंचा था, लेकिन इस योजना के बाद 37 प्रतिशत लोगों के घर में जल पहुंच रहा है. राज्यपाल ने उज्जवला गैस योजना को केंद्र सरकार की एक उपलब्धि बताया और कहा कि इस योजना से महिलाओं को काफी लाभ मिला है. अब शहर ही नहीं गांव तक रसोई गैस पहुंच रही है. मौके पर पुलिस महानिरीक्षक पलामू राजकुमार लकड़ा, उपायुक्त ए डोडे, पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा, डीएफओ, एसडीओ राजेश शाह वीडियो अमिताभ भगत, सीईओ झुनु मिश्रा समेत कई अधिकारी उपस्थित थे. [wpse_comments_template] .  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp