Search

पलामू : भ्रमण पर आये अतिथि विधायकों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया

Vishrampur (Palamu) : भारतीय जनता पार्टी झारखंड केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग की ओर से आयोजित तीन दिवसीय पलामू जिला प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने पहुंचे अतिथियों ने रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय सहित अन्य शैक्षणिक संस्थानों का भ्रमण किया. धनबाद विधायक राज सिन्हा, मेदनीनगर विधायक आलोक चौरसिया, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉक्टर ईश्वर सागर चंद्रवंशी,  विश्रामपुर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भोला चंद्रवंशी ने रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय के सभी संस्थानों का भ्रमण किया. इस दौरान इन लोगों ने विश्रामपुर विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी से मुलाकात की.  इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य डॉ. ईश्वर सागर चंद्रवंशी, धनबाद विधायक राज सिन्हा व मेदिनीनगर विधायक आलोक चौरसिया को मोमेंटो व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. वही भ्रमण के क्रम में  ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने कहा कि यह क्षेत्र कभी नक्सलियों का गढ़ हुआ करता था, लेकिन आज हथियार थामने वाले हाथों ने कलम थाम ली है. विश्रामपुर के बच्चे आज  परिचय का मोहताज नहीं हैं. वे देश-विदेश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं. कहा गया कि आने वाले दिनों में और भी बेहतर कार्य होगा इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp