Medininagar : सदर अंचल अधिकारी (सीओ) अमरदीप बलहोत्रा ने हम पार्टी के जिला अध्यक्ष आशुतोष तिवारी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला शहर थाना में दर्ज कराया है.
जानकारी के अनुसार आशुतोष तिवारी किसी काम से सदर सीओ कार्यालय पहुंचे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. आरोप है कि बहस के दौरान आशुतोष तिवारी ने कार्यालय का रजिस्टर फाड़ दिया.
घटना की सूचना सीओ ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आशुतोष तिवारी को शहर थाने ले आई. देर शाम सीओ के आवेदन पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
वहीं, आशुतोष तिवारी के परिजनों ने सीओ द्वारा लगाए गए आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया है. उनका कहना है जिला अध्यक्ष के साथ अन्याय हुआ है और मामले में कार्यालय के सीसीटीवी की जांच की जानी चाहिए.
परिजनों ने कहा कि आशुतोष तिवारी ने जमीन से संबंधित एक विवाद में सीओ पर आरोप लगाया था.उसी के बदले की कार्रवाई में सीओ ने उन पर मामला दर्ज कराया है.

Leave a Comment