Search

पलामूः पुलिस लाइन में स्वास्थ्य जांच शिविर, एसपी ने किया रक्तदान

Medininagar : पलामू की एसपी रिष्मा रमेशन की पहल पर शनिवार को पुलिस लाइन ग्राउंड में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. लायंस क्लब के सहयोग से आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई. शिविर में एसपी रिष्मा रमेशन ने रक्तदान किया. उनसे प्रेरित होकर कई थाना प्रभारियों व लायंस क्लब की कई महिला सदस्यों ने भी रक्तदान किया.

शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी, आंख, दांत, हड्डी व अन्य रोगों की जांच की गई. विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने लोगों की जांच कर उचित परामर्श भी दिया. लायंस क्लब के पदाधिकारियों ने बताया कि समाज के रक्षक पुलिसकर्मियों के लिए इस प्रकार के आयोजनों से उन्हें स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने में मदद मिलेगी. एसपी ने लायंस क्लब के सहयोग के लिए आभार जताया और भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहने की बात कही.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp