Search

पलामू: पाटन में स्वास्थ्य मेला का आयोजन

Medininagarपाटन के प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला 2025 का आयोजन हुआ. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड प्रमुख पाटन शोभा देवी जिला व परिषद सदस्य संग्राम सिंह मौजूद थे. जबकि प्रखंड प्रमुख जिला परिषद सदस्य प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डीपीएम के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस मेले में 300 रोगियों की जांच की गई. साथ ही मुफ्त जांच एवं मुफ्त दवा का भी वितरण किया गया. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 27 स्टाल लगाए गए थे. मौके पर बीपीएम शशिकांत कुमार सभी सीएचओ, सहिया व एएनएम मौजूद थे. इसके अलावा बीपीएम सुखराम बाबू, शहरी क्षेत्र डीपीएम प्रदीप कुमार, समाजसेवी शक्ति शंकर गुप्ता, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पाटन डॉ सरवन मेहता, डॉ सोमनाथ चक्रधर, रवि रंजन प्रजापति, नेत्र सहायक चंदन कुमार, डॉ कृष्ण कुमार, डॉ मिथिलेश कुमार, एसटीटी वीरेंद्र पासवान, बीटीटी परशुराम उदय चौधरी, बीपीएम शशिकांत कुमार, अकाउंटेंट सुनील कुमार, दिलेश्वर यादव, स्वरूप उपाध्याय, प्रेम शुक्ला, सचिन कुमार व डॉक्टर प्रशंसा गोयल मौजूद थे. वहीं बीच टीबी मरीज को पोषाहार दिया गया. इसे भी पढ़ें – लॉस">https://lagatar.in/los-angeles-forest-fire-breaks-out-near-castaic-lake-8-thousand-acres-of-area-engulfed1004205-2/">लॉस

एंजिल्स : कास्टेइक झील के पास जंगल में लगी भीषण आग, 8 हजार एकड़ का इलाका चपेट में
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp