Search

पलामू : हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल परिवार ने जरूरतमंदों के बीच किया गर्म वस्त्रों का वितरण

Medininagar (Palamu) : हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल परिवार ने शुक्रवार को बढ़ती ठंड को देखते हुए सुआ कौडिया के गरीबों के बीच कंबल, स्वेटर और विभिन्न प्रकार के गर्म कपड़ों का वितरण किया. कपड़ा वितरण का नेतृत्व प्राचार्य डॉ बिजू जोसेफ ने किया. मौके पर प्राचार्य ने कहा कि ठंड के मौसम में गरीब व असहाय बुजुर्गो व छोटे बच्चों को काफी परेशानी होती है. विद्यालय प्रबंधन के निर्देशन के तहत प्रत्येक वर्ष इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. उन्होंने कहा कि गरीब,असहाय और जरूरमंदों की सहायता एवं सेवा सबसे बड़ी पूजा है. ऐसे कार्यक्रमों में सभी लोगों को बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. विद्यालय प्रबंधन द्वारा सामाजिक गतिविधियों के तहत चार दिवसीय कार्यक्रम चलाया गया है. इस तरह के कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ उनमें मानवीय गुणों व मूल्यों का विकास करना है. जिससे बच्चों में दया, करूणा, सहानुभूति एवं मदद की भावना जैसे भावों का विकास हो सके. इस मौके पर कई शिक्षक भी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp