Hariharganj (Palamu) : थाना क्षेत्र के तेंदुआ के समीप एनएच 98 पर मंगलवार को एक हाइवा में बाइक की टक्कर हो गयी. इससे बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गये. घायलों में छतरपुर दीनादाग निवासी शोभन यादव, हुसैनाबाद के खड़ार निवासी संजय यादव तथा सीमावर्ती बिहार के डुमरिया थाना क्षेत्र के डिमका गांव निवासी अर्जुन यादव शामिल हैं. इसे भी पढ़ें-मोरहाबादी">https://lagatar.in/35-footpath-shops-of-morhabadi-shifted-to-mts-remaining-will-be-shifted-on-wednesday/">मोरहाबादी
की 35 फुटपाथी दुकानें MTS के पास हुईं शिफ्ट, शेष बुधवार को होंगी शिफ्ट बताया गया कि तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर हरिहरगंज के तूरी गांव स्थित रिश्तेदार के घर से छतरपुर की ओर लौट रहे थे. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सक डॉ. अरविंद कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गंभीर रूप से घायल शोभन यादव को मेदिनीनगर रेफर कर दिया. [wpse_comments_template]
पलामू : हाइवा में टक्कर मारी, बाइक सवार तीन घायल,एक रेफर

Leave a Comment