Rajiv Kumar
Nilamber Pitambarpur (Palamu) : नीलांबर पीतांबरपुर प्रखंड के कुराईन पतरा पंचायत के कठौंधा गांव स्थित देवी मंदिर परिसर में सोमवार को स्थानीय मुखिया बलदेव साव के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर नृत्य संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन मुखिया ने फीता काटकर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुखिया ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर : डीसी ने सैफ अंडर 18 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप की तैयारियों का लिया जायजा
इस त्यौहार में दोस्त हो या दुश्मन सभी एक रंग में रंग जाते हैं. रंगों के इस त्यौहार में सभी को आपसी मतभेद भुलाकर मेल मिलाप के साथ होली मनाना चाहिए. मौके पर उन्होंने लोगों को अबीर गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम में आए कई महिला कलाकारों ने नृत्य और संगीत पेश किये. कार्यक्रम में अनुज प्रजापति, गनौरी साव, राजेंद्र सिंह, सतेंद्र राम, जितेंद्र ठाकुर समेत काफी संख्या में महिला एवं पुरुष दर्शक उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]