Search

पलामू : धू-धू कर जल गया घर, 5 लाख के नुकसान का अनुमान

Chainpur (Palamu) :  चैनपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 35 के एक घर में मंगलवार को आग लग गयी. आग लगी की घटना में मनोज कुमार कश्यप के घर में हुई. इस घटना में लाखों के सामान धू-धू करके जल गये. आगलगी से आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन आग की लपटें तेज होने के कारण उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया था. मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया गया.

घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था मौजूद

जानकारी के अनुसार, जब घर में आग लगी उस समय मनोज कश्यप घर पर नहीं था. वो अपनी पत्नी को स्टेशन छोड़ने गया था. आस-पास के लोगों ने उसको घर में आग लगने की सूचना दी. लेकिन जब तक वह घर पहुंचा सारा सामान जलकर बर्बाद हो गया था. इसे भी पढ़े : Electoral">https://lagatar.in/supreme-court-agrees-to-hearing-on-electoral-bonds-calcutta-company-donated-40-crores-for-fear-of-raids/">Electoral

bond पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को राजी, कलकत्ता की कंपनी ने छापे के डर से 40 करोड़ चंदा दिया! प्रशांत भूषण ने डाली है याचिका

पीड़ित परिवार से मिले उप महापौर 

अगलगी की घटना में करीब 5 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. जानकारी मिलने पर उप महापौर मंगल सिंह सहित अन्य लोग चैनपुर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिले. उप महापौर ने मामले का जायजा लिया और हर संभव सहयोग की बात कही. इसे भी पढ़े : मेदिनीनगर">https://lagatar.in/medininagar-sp-showed-generosity-made-blood-available-for-the-patient-in-half-an-hour/">मेदिनीनगर

: एसपी ने दिखायी दरियादिली, आधे घंटे में मरीज के लिए उपलब्ध करवाया ब्लड [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp