पलामू : पत्नी की हत्या में आरोपी पति गिरफ्तार, जेल भेजा गया

Medininagar : पलामू जिले के उंटारी रोड थाना की पुलिस ने हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है. बीते सोमवार की रात उंटारी रोड थाना क्षेत्र के दवाडपर गांव में दिल दहला देने वाली घटना हुई थी. एक युवक रंजीत यादव ने अपनी 27 वर्षीया पत्नी रिंकी कुमारी की टांगी से काटकर हत्या कर दी थी. दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इस पर रंजीत ने रिंकी पर टांगी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई थी. इस घटना के बाद रंजीत अपने 14 माह के बच्चे को लेकर फरार हो गया था. पुलिस ने मृतका के पिता के फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मंगलवार की रातभर आरोपी पति की तलाश की. इस दौरान पता चला कि वह अपने दोस्त के घर में छिपा हुआ है वहां से उसे बुधवार की सुबह करीब पांच बजे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद उसने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी उसका कहना नहीं मानती थी. आए दिन लड़ाई-झगड़ा करते रहती थी. इसलिए गुस्से में आकर उसने पत्नी की हत्या कर दी.
Leave a Comment