Medininagar : पलामू जिले के मोहम्मदगंज थाना की पुलिस ने पत्नी की हत्या करने के आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. रविवार को नावाडीह गांव के बरडंडा टोला में विवाहिता इंटू देवी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल के बाद शव को अपने कब्जे में लिया. महिला के भाई पिंटू लाल की लिखित शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. पिंटू लाल ने आवेदन में कहा कि बहन इंटू देवी की शादी के बाद से ही उसका पति मिथलेश पाल लगातार प्रताड़ित करता था. रविवार को उसने इंटू देवी की गला दबाकर हत्या कर दी.
इसके बाद हुसैनाबाद एसडीपीओ मो. याकूब के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतका का खून लगा कपड़ा व शव के पास से खून लगा तकिया का कवर बरामद किया. पति मिथिलेश पाल को पूछताछ के लिए थाना लाया गया. पुलिस की पूछताछ में अखिलेश ने गला दबाकर पत्नी की हत्या करने का अपराध स्वीकार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. जांच-पड़ताल में थाना प्रभारी नारायण सोरेन समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment