Search

मेदिनीनगर : पति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या की, जेल भेजा गया

Medninagar :  सतबरवा थाना क्षेत्र के सलैईया गांव स्थित परहिया टोला में पति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. पति विजय परहिया ने पत्नी उनका देवी पर बदचलन का आरोप लगाकर शुक्रवार रात घर से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित औरंगा नदी किनारे के वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद उसने थाना में जाकर सरेंडर कर दिया. पुलिस ने आरोपी पति को न्यायित हिरासत में भेज दिया है. सतबरवा थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी ने बताया कि अवैध संबंध के शक में युवक ने पत्नी के गला घोंट कर हत्या कर दी. (पढ़ें, रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-ed-summons-journalist-who-demanded-money-in-the-name-of-ed-officials/">रांचीः

ED अधिकारियों के नाम पर पैसे मांगने वाले पत्रकार को ईडी का समन)

अवैध संबंध के शक में पत्नी का गला घोंटा

सूचना पाकर सतबरवा थाना पुलिस शनिवार सुबह घटनास्थल पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर मेदिनीनगर एमआरएमसीएच में पोस्टमार्टम कराया. फिर शव को परिजनों को सौंप दिया गया. विजय परहिया के पिता के अनुसार, विनय पहिया बाहर कमाने गया था. शुक्रवार सुबह जब वह घर आया तो आसपास के लोगों ने उनकी पत्नी का भतीजे के साथ अवैध संबंध के बारे में बताया. इसके बाद उसने पंचायत में अपने भतीजे को पत्नी को रखने की बात कही. लेकिन वह तैयार नहीं हुआ. इसके बाद सभी लोग अपने-अपने घर चले गये. सुबह जानकारी मिली कि विजय ने अपनी पत्नी को गला घोट कर हत्या कर दी और थाना में सरेंडर कर दिया. बता दें कि उनका देवी के दो बच्चे हैं. इसे भी पढ़ें : तीन">https://lagatar.in/sp-of-five-districts-is-posted-at-one-place-even-after-completion-of-three-years/">तीन

साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद भी एक ही जगह पदस्थापित हैं झारखंड के पांच जिलों के एसपी
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp