Search

नेशनल हाईवे पर टोल निर्माणस्थल पर हुई गोलीबारी की जांच करने पहुंचे पलामू IG, दिए कई निर्देश

Palamu: जिले के सदर थाना क्षेत्र के जोरकट में बाइक सवार अपराधियों ने बीते सात जनवरी को एक मजदूर को गोली मार दी थी. इस मामले की जांच करने शुक्रवार को पलामू जोनल आईजी सुनील भास्कर पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को सीसीटीवी लगाने, चौबीसों घंटे वाहनों की जांच सुनिश्चित करने और एमवी अधिनियम के तहत मुकदमा चलाने के निर्देश दिए. इस मामले का शीघ्र पता लगाने और गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए अन्य निर्देश भी दिए. इसे भी पढ़ें -पीएम">https://lagatar.in/pm-modis-first-podcast-i-am-also-a-human-being-not-god-i-can-make-mistakes/">पीएम

मोदी का पहला पॉडकास्ट, मैं भी एक इंसान हूं, भगवान नहीं… गलतियां कर सकता हूं…

अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है

टोल निर्माण स्थल पर हुई गोलीबारी मामले में अमन साव, मयंक सिंह, राहुल सिंह और दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पलामू को रांची से जोड़ने वाली नेशनल हाईवे 75 का फोरलेन का कार्य चल रहा है. सदर थाना क्षेत्र के जोरकट चुकरु में टोल का निर्माण किया जा रहा है. निर्माण कार्य कराने वाली कंपनी को गोलीकांड के बाद एक नंबर से कॉल आया था. कॉल करने वाला व्यक्ति खुद को मयंक सिंह बता रहा था और अमन साव के तरफ से दो प्रतिशत लेवी की मांग कर रहा था. इसे भी पढ़ें -हो">https://lagatar.in/fireworks-being-done-to-welcome-raghuvar-bike-caught-fire-created-chaos/">हो

रही रघुवर के स्वागत में आतिशबाजी, लग गई बाइक में आग, मची अफरा-तफरी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp