Medininagar: झारखंड में लोग आपात स्थिति में तत्काल पुलिस की सहायता ले सके, इसके लिए हेल्पलाइन व इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर डायल 112 काम कर रहा है. पलामू जोन के ईआरएस, डायल 112 समेत कई अन्य बिंदुओं पर पलामू जोन के आईजी ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक की. पलामू जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों की बात करें तो यहां डायल 112 पर फोन करने पर लातेहार पुलिस 17.44 मिनट, गढ़वा पुलिस 15.01 मिनट और पलामू पुलिस 17.36 मिनट में मौके पर पहुंचती है. इसके अलावा आईजी के द्वारा न्यायालय सुरक्षा और जिलों के साथ एसआईपीयू की समीक्षा की गई. एसपी को न्यायालयों में तोड़फोड़ विरोधी जांच करने और किसी भी आकस्मिकता के लिए तैयार रहने और बंसीधर नगर न्यायालय में सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए. एसपी को एसआईपीयू में इच्छुक पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को तैनात करने और गवाहों की पेशी और जमानत पर छूटे अपराधियों पर नज़र रखने के लिए कहा गया. इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-reached-kashmir-will-meet-people-injured-in-terrorist-attack/">राहुल
गांधी कश्मीर पहुंचे, आतंकी हमले में घायल लोगों से करेंगे मुलाकात
पलामूः IG ने ईआरएस, डायल 112 के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की

Leave a Comment