Search

पलामू: आईजी ने नक्सल प्रभावित महुंदंड पिकेट का किया दौरा, दिए निर्देश

Medininagar : पलामू जोन के आईजी सुनील भास्कर ने गुरुवार को हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित महुंदंड पिकेट का दौरा किया. आईजी ने पिकेट पर तैनात झारखंड पुलिस व सीआरपीएफ के अधिकारियों और जवानों के साथ विस्तृत बातचीत की. यह पिकेट जिला मुख्यालय से लगभग 76 किलोमीटर की दूरी पर घने जंगल में स्थित है. निरीक्षण के दौरान आईजी ने अधिकारियों और जवानों को माओवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों में और तेजी लाने का निर्देश दिया. प्रभावी खुफिया जानकारी जुटाने पर विशेष जोर दिया. आईजी ने कहा कि स्थानीय निवासियों के साथ बेहतर संवाद स्थापित करने के लिए सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा दें. उनका मानना था कि समुदाय के साथ मजबूत संबंध स्थापित करने से न केवल विश्वसनीय खुफिया जानकारी प्राप्त होती है, बल्कि स्थानीय आबादी में सुरक्षा की भावना भी बढ़ती है. यह भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/weather-is-changing-rapidly-in-jharkhand-yellow-alert-till-27-may/">झारखंड

में तेजी से मौसम ले रहा करवट, 27 मई तक येलो अलर्ट
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp