Medininagar : पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में अवैध शराब के धंधे को लेकर मारपीट व कॉलेज परिसर में हुई हवाई फायरिंग मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने दोनों मामलों में कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक देसी कट्टा, दो कारतूस व एक बाइक बरामद की गई है.
पुलिस के मुताबिक, पिछले 18 व 19 जनवरी को कजरात नवाडीह गांव में अवैध शराब के धंधे को लेकर दो गुटों के बीच विवाद हुआ था, जो मारपीट में बदल गया. घटना को लेकर दोनों पक्षों ने हुसैनाबाद थाने में आवेदन दिए थे, जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया था.
वहीं, दूसरे मामले में 20 जनवरी को एके सिंह कॉलेज, जपला में परीक्षा के दौरान छात्रों के बीच विवाद हो गया था. आरोप है कि छात्र आयुष कुमार सिंह उर्फ सिट्टू ने अपने साथियों को कॉलेज परिसर में बुलाकर छात्र सत्यम कुमार सिंह के साथ मारपीट की और हवाई फायरिंग की. इस घटना में घायल छात्र के आवेदन पर अलग से कांड दर्ज किया गया.
दोनों मामलों की गंभीरता को देखते हुए हुसैनाबाद एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम (SIT) का गठन किया गया. टीम ने तकनीकी साक्ष्य व गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दोनों घटनाओं में शामिल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया है. मुख्य अभियुक्त रौशन कुमार सिंह की निशानदेही पर फायरिंग में प्रयुक्त देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस व घटना में इस्तेमाल स्प्लेंडर प्लस बाइक बरामद की गई. सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment