Medininagar : पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र में पुलिस ने दुर्गा पूजा के मद्देनजर बुधवार की शाम अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान थाना क्षेत्र के सगुना गांव में अवैध देसी शराब भट्ठी ध्वस्त की गई. पुलिस ने अड्डे से करीब 90 किलो जावा महुआ, 15 लीटर महुआ शराब व शराब बनाने के उपयोग में आने वाले बर्तन को नष्ट कर दिया.
पाटन थाना प्रभारी शशि कुमार पांडेय ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. थाना से सभी चौकीदारों को भी निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने इलाके में अवैध शराब के धंधे पर सख्त निगाह रखें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment