Search

पलामू : हैदरनगर +2 विद्यालय में रविवार को छात्राओं को लगी कोरोना वैक्सीन की डोज

Piyush panday Hussainabad (Palamu) : हैदरनगर +2 उच्च विद्यालय में 15+ छात्राओं को कोरोना वैक्सीन की डोज रविवार दी गयी. इस दौरान प्रधानाध्यापक गंगा अग्रवाल भी उपस्थित थे. इस मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य कर्मी तथा विद्यालय की प्रधानाध्यापिका गंगा अग्रवाल ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए सभी 15+ के विद्यार्थियों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने से ही बच्चे सुरक्षित होंगे. उन्होंने विद्यालय की सभी छात्र और छात्राओं को वैक्सीन की डोज लेने ले लिये जागरुक क़िया. श्रीमती अग्रवाल ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं. उन्हें सुरक्षित करना हम सभी का दायित्व बनता है. उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से भी अपील की  है कि जो बच्चे कोरोना वैक्सीन की पहला या दूसरा डोज नहीं ली है वे अवश्य वैक्सीन की डोज लेकर सुरक्षित हो जायें. साथ ही दूसरों को भी सुरक्षित रखे. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp