Search

पलामू : अपनी मांगों के समर्थन में अभाविप ने एनपीयू के कुलपति और परीक्षा नियंत्रक का पुतला फूंका

Medininagar (Palamu) : नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की पलामू इकाई ने शुक्रवार को परीक्षा परिणाम में हुई गड़बड़ी को ठीक करने की मांग को लेकर एनपीयू के कुलपति डॉक्टर राम लखन सिंह व परीक्षा नियंत्रक का पुतला दहन किया.  इस दौरान विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इसका नेतृत्व नगर सह मंत्री रामाशंकर पासवान कर रहे थे. राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य विनीत पांडेय ने कहा कि स्नातकोत्तर सत्र 2018–20 के विद्यार्थियों को परीक्षा में उपस्थित रहने के बाद भी विश्वविद्यालय की गलती के कारण अनुत्तीर्ण कर दिया गया है. ऐसी स्थिति में सभी छात्रो में नाराजगी हैं. स्नातक व स्नातकोत्तर के छात्रों को अभी तक प्रमोशन नहीं मिल पाना दुर्भाग्यपूर्ण है. कालेजों के शिक्षकों की त्रुटियों की वजह से सैकड़ों छात्रों का परीक्षा परिणाम प्रकाशित नहीं होने से भविष्य अधर में लटका हुआ है. इसे भी पढ़ें-मेदिनीनगर:">https://lagatar.in/medininagar-municipal-corporation-team-is-providing-shelter-home-to-the-poor/">मेदिनीनगर:

नगर निगम की टीम गरीबों को पहुंचा रही है आश्रय गृह

 कालेजों में शिक्षकों की घोर कमी

कोरोना महामारी में आनलाइन शिक्षा के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. बाद में इस सम्बंध में अभाविप का प्रतिनिधिमंडल प्रतिकुलपति से मिला और अविलंब मांगों पर कार्रवाई करने की मांग की गयी. प्रतिकुलपति ने विश्वास दिलाया कि एक सप्ताह के अंदर परीक्षा परिणाम में त्रुटि को ठीक कर लिया जाएगा. विद्यार्थियों ने कहा कि मांगों पर अविलंब कार्रवाई नहीं हुई तो परिषद आंदोलन करेगा. मौके पर नगर सह मंत्री सुमित पाठक,जीएलए कालेज इकाई के अध्यक्ष अरमान पांडेय, मंत्री विपिन यादव, नीतीश दुबे, अभय कुमार, विद्यानंद सागर, प्रभात दुबे, मिथिलेश दीक्षित, अंकित लाल, कल्पना कुमारी, मीना कुमारी आदि विद्यार्थी मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp