Medininagar : छतरपुर महिला थाना की निर्भया शक्ति टीम ने शुक्रवार को कवलबास बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया. इस दौरान महिला आरक्षियों ने छात्राओं को गुड टच-बैड टच, छेड़खानी व महिलाओं के साथ होने वाले अन्य अपराधों के बारे में जानकारी दी. ऐसे अपराधों से बचाव व कानूनी कार्रवाई से भी उन्हें अवगत कराया गया.
कार्यक्रम में छात्राओं को मोबाइल का सही उपयोग करने व पढ़ाई पर विशेष ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया. इस अभियान का उद्देश्य छात्राओं में आत्मविश्वास, सुरक्षा, जागरूकता और कानूनी अधिकारों की जानकारी को बढ़ाना है. ताकि वे किसी भी आपराधिक परिस्थिति का डटकर सामना कर सकें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment