Medininagar : पलामू जिले के उंटारी रोड प्रखंड की सांसद आदर्श ग्राम पंचायत मुरमा कला में शुक्रवार को मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन पर कृषक गोष्ठी का आयोजन हुआ. गोष्ठी में किसानों को मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन व मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के बारे में जा नकारी दी गई. सहायक तकनीकी प्रबंधक ने मिट्टी का नमूना लेने का तरीका व उसकी उपयोगिता के बारे में विस्तार से चर्चा की. प्रगतिशील कृषक मुन्ना मेहता ने मिट्टी में पाए जाने वाले सभी 12 तरह के पोषक तत्वों के बारे में विस्तार से बताया. सांकेतिक रूप से किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का भी वितरण किया गया. गोष्ठी में सुनेश्वर बैठा, साहेब ठाकुर, कृष्ण सिंह, सौरभ सिंह सहित करीब 50 किसान उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : बजट">https://lagatar.in/budget-session-hemlal-said-in-the-house-babulal-is-in-the-wrong-party-thats-why-we-ran-away-quickly/">बजट
सत्र : सदन में बोले हेमलाल, गलत पार्टी के चक्कर में पड़े हैं बाबूलाल, इसलिए हम जल्दी भागे
पलामू : कृषक गोष्ठी में मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन पर दी गई जानकारी

Leave a Comment