Medininagar: पाटन प्रखंड के किशनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जन आरोग्य समिति के गठन को लेकर बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता पलामू जिला परिषद सदस्य मध्य पाटन सह अध्यक्ष प्रतिमा कुमारी ने किया. बैठक में स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने पर चर्चा हुई. इसमें अस्पताल में जो सुविधा उपलब्ध नहीं है उसे पूरा करने का निर्णय लिया गया. वहीं 18 सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया गया. जिसमें अध्यक्ष प्रतिमा कुमारी जिला परिषद अध्यक्ष पलामू सचिव, उपाध्यक्ष प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सरवन मेहता, सुमन गुप्ता मुखिया किशुनपुर पंचायत बनाए गए.
इसके अलावा सदस्य प्लस टू उच्च विद्यालय किशनपुर के प्रधानाध्यापक अनिता कुमारी, सभी एएनएम, महिला पर्यवेक्षिका बाल विकास परियोजना मधु कुमारी समेत 18 सदस्य की कमेटी बनाया गया. बैठक में प्रखंड प्रशिक्षक परशुराम, मुखिया किशनपुर पंचायत सुमन गुप्ता, जिला परिषद अध्यक्ष पलामू प्रतिमा कुमारी, प्रभारि चिकित्सा पदाधिकारी पाटन डॉक्टर सरवन कुमार, प्लस टू उच्च विद्यालय किशनपुर के प्रधानाध्यापक अनिता कुमारी, शिक्षिका सुशीला मनोनीत टोपनो, चंद्र दीप राम, उदय चौधरी मौजूद थे.
इसके अलावा स्वास्थ्य सहिया सुशीला, संजू, चंदा, एएनएम समता देवी, सरिता देवी, गीता देवी, ज्योति सिन्हा, आंगनबाड़ी सेविका सुमन सोनी, टोरी देवी, सोना मति देवी, गीता देवी, सहिया साथी सुमन तिवारी, लव सोनी, प्रमोद सोनी, छविनाथ मांझी, यदुनंदन राम, राज कुमार राम भी मौजूद थे. मौके पर जिप अध्यक्ष प्रतिमा कुमारी ने अस्पताल का निरीक्षण किया. जहां पर स्वास्थ्य कर्मियों ने अस्पताल में जो समस्या थी उसे अवगत कराया.
इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड के बाद अब गुजरात, UCC को लेकर समिति गठित, 45 दिन में देगी रिपोर्ट
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3