Search

पलामू : डगरा पिकेट में तैनात जैप हवलदार की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Ranchi/Palamu :  पिकेट में तैनात जैप के हवलदार की मौत हो गयी है. मृतक हवलदार छोटन राम गढ़वा के रहने वाले थे और पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के डगरा पिकेट में पिछले छह महीने से तैनात थे.  जानकारी के मुताबिक, गुरुवार देर रात अचानक हवलदार की तबीयत बिगड़ गयी. इसके बाद पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और उन्हें छतरपुर के अनुमंडलीय अस्पताल ले गयी, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. छोटन राम के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया गया है. परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गयी है. परिजन घटनास्थल के लिए रवाना हो गये हैं. पोस्टमार्टम के बाद लेस्लीगंज स्थित जैप 8 के मुख्यालय में छोटन राम को सलामी दी जायेगी.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp