Search

पलामू : विश्रामपुर में मनायी गयी माता सबरी की जयंती

Bijay Kant Pandey Vishrampur (Palamu) :  विश्रामपुर प्रखंड अंतर्गत तोलरा पंचायत के कधवन-केवाल टोला पर माता सबरी की जयंती मनायी गयी. जयंती समारोह का आयोजन सबरी माता मंदिर निर्माण स्थल पर किया गया था. समारोह की शुरुआत माता सबरी के चित्र पर पुष्प चढ़ा कर तथा पूजा-अर्चना कर की गयी. समारोह में अतिथियों ने माता सबरी के जीवन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुये उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया. इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर">https://lagatar.in/rapid-change-in-weather-in-jamshedpur-clouds-in-the-sky-lightning-will-shine/">जमशेदपुर

में मौसम में तेजी से परिवर्तन, आसमान में छाए बादल, चमकेगी बिजली इस दौरान क्विज का भी आयोजन किया गया. क्विज में स्थानीय बच्चों ने काफी संख्या में भाग लिया. विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया. विजेता छात्र-छात्राओं के बीच पुरस्कार का वितरण भाजपा नेता नंददेव यादव,सुनील पांडेय,रामलखन पांडेय,रोहित तिवारी तथा बिनोद पांडेय ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर सीताराम भुइया,श्रवण कुमार,अजय राम,साहेब राम,हरी भुइयां,शिव भुइयां, महेश भुइयां, बुधन रविदास,गिरधारी रविदास सहित कई लोग मौजूद थे. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp