Search

पलामू : झामुमो ने कहा – भाजपा लाश पर राजनीति न करे, सरकार की उपलब्धियां भी गिनायी

Medininagar (Palamu) :  झामुमो केन्द्रीय समिति सदस्य सुनील तिवारी और संजीव तिवारी ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता में कहा कि भाजपा लाश पर राजनीति करती है.उन्होंने  कहा कि दारोगा लालजी यादव कांड में सरकार अपने स्तर से जांच करवा रही है. इसके बावजूद भी भाजपा लाश पर राजनीति करने में जुटी है. पलामू एसपी के कार्यकाल में जिला में पूरी तरह से शांति व्यवस्था कायम है. एसपी पुलिस और आमजनों के बीच सामांजस्य स्थापित कर नया आयाम गढ़ रहे है. इसके बावजूद भी कुछ लोग एसपी को बदनाम करने में जुटे हैं. इसे भी पढ़ें-गोलमुरी">https://lagatar.in/golmuri-corona-blast-in-tibet-market-90-shopkeepers-kovid-positive/">गोलमुरी

: तिब्बत मार्केट में कोरोना ब्लास्ट, 90% दुकानदार कोविड पाॅजिटिव

सरकार की उपलब्धियां भी बतायी

उन्होंने सरकार के विकास के उपलब्धियों को भी बताया.उन्होंने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार ने आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लोगों की जनसमस्याओं का निराकरण किया है. साथ ही बिजली मामले में गढ़वा के अलावे राज्य के अन्य हिस्सों में ग्रिड की स्थापना की गयी,ताकि लोगों को बिजली की समस्याओं से जूझना न पड़े. इस सरकार में युवाओं को रोजगार भी मिल रहा है. पूर्व की भाजपा सरकार ने स्थानीय नीति को उलझाकर रख दिया था,जिसे हेमंत सरकार ने सुलझा लिया है. उन्होंने कहा कि भाषा को देकर कुछ समस्या है,उम्मीद है कि सरकार जल्द इसका निराकरण कर लेगी. मौके पर मुन्ना सिन्हा, मनोज गुप्ता, रमेश सिंह, शानू सिद्दिकी आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp