Search

पलामू : न्याय तब तक पूरा नहीं होगा, जब तक लोग जागरूक नहीं होंगे- अरविंद कच्छप

Palamu : सतबरवा प्रखंड परिसर में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर विधिक सेवा दिवस मनाया गया.  जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अरविंद कच्छप शामिल हुए. अरविंद कच्छप ने कहा कि न्याय तब तक पूरी नहीं होगी जब तक लोग जागरूक नहीं होंगे. अधिकार को जानना ही जागरूकता है. डोर टू डोर कार्यक्रम के माध्यम से भी जागरूकता अभियान निरंतर चलाया जा रहा है. उन्होने कहा कि संविधान  व अपने अधिकार के बारे में लोगों को जानना चाहिए. लोगों के अधिकारों को उनतक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य अनुसूचित जनजातियों, श्रमिकों ,विधवा महिलाओं, दिव्यांग जनों ,व समाज के अति पिछड़े वर्ग के लोगों को विधिक सेवा और कल्याणकारी योजनाओं  से लाभान्वित करना है. इसे भी पढ़ें - पटमदा">https://lagatar.in/patmada-the-family-submitted-a-memorandum-to-the-ssp-to-investigate-the-murder-of-the-youth/">पटमदा

: युवक की हत्या की जांच के लिए परिजन ने एसएसपी को सौंपा ज्ञापन

जरूरतमंद लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है 

कार्यक्रम में मौजूद अंचलाधिकारी युगेश्वर सिंह ने कहा कि आज भी जरूरतमंद लोग योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे है. जिसका सबसे बड़ा कारण जागरूकता का अभाव है. उन्होंने आगे कहा कि सभी के सहयोग से ही हम समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर न्याय दिला सकते हैं. आज भी ग्रामीण क्षेत्र की स्थिति ठीक नहीं है. ग्रामीण आज भी कार्यालय जाने से कतराते हैं और अपनी बात रखने से भी डरते है. उन्होंने कहा कि लोगों को अब डरने की जरूरत नहीं है. इसे भी पढ़ें -राफेल">https://lagatar.in/the-genie-of-rafale-deal-is-out-of-the-bottle-again-allegation-in-congress-bjp/">राफेल

डील का जिन्न बोतल से फिर बाहर, कांग्रेस-भाजपा में फिर लट्ठ बजने शुरू

डालसा लोगों को मुफ्त कानूनी सहायता उपलब्ध  कराता है

इस मौके पर पैनल अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय ने कहा कि न्याय सबके लिए एक समान है. शीघ्र न्याय के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार में आवेदन दे. डालसा के माध्यम से लोगों को मुफ्त कानूनी सहायता उपलब्ध कराया जाता है. उन्होंने झारखंड पीड़ित प्रतिकार अधिनियम, फोस्टर केयर, स्पॉन्सरशिप, विधिक सेवाएं ,मध्यस्थता, लोक अदालत के बारे में विस्तार से चर्चा की. उन्होने कहा कि अब न्याय आपके द्वार पर पहुंच रहा है. यह अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है. मौके पर इंदु भगत ने भी महिलाओं से जुड़े कानून के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि महिलाओं के साथ भेदभाव करने का कानून इज्जाजत नहीं देता. महिलाओं को भी समान पारिश्रमिक पाने का हकदार हैं. मौके पर चतरा सांसद प्रतिनिधि सोनू सिकन्दर, पलामू सांसद प्रतिनिधि मनीष कुमार, पीएलभी विजय कुमार, समेत कई लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें -KFC">https://lagatar.in/open-ipo-of-the-company-that-operates-kfc-and-pizza-hut-can-invest-in-sapphire-foods-by-november-11/">KFC

और Pizza Hut को ऑपरेट करने वाली कंपनी का खुला आईपीओ, 11 नवंबर तक सफायर फूड्स में कर सकते हैं निवेश [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp