Search

पलामू : महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा संपन्न, बड़ी संख्या में जुटे श्रद्धालु

Banimadho singh Patan (Palamu) : पाटन प्रखंड अंतर्गत गगतुआ ग्राम में नवाहन परायन महायज्ञ के लिए कलश यात्रा का कार्यक्रम शनिवार को  संपन्न हो गया. कलश यात्रा का पूर्व सांसद मनोज कुमार एवं क्षेत्रीय विधायक पुष्पा देवी ने फीता काटकर उद्घाटन किया. इस अवसर पर जिला परिषद के संभावित उम्मीदवार संग्राम सिंह, मुखिया अखिलेश, पंचायत समिति सदस्य कामता सिंह, संजीव कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, बबन पांडे, मुरलीधर पांडे,अंजय कुमार सिंह, ईदल महतो, पारसनाथ मेहता, बिगन मेहता उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें-समाज">https://lagatar.in/it-is-the-duty-of-brahmins-to-show-the-right-path-to-the-society-shashi-bhushan-ojha/">समाज

को सही राह दिखना ब्राह्मणों का कर्तव्य : शशि भूषण ओझा

यज्ञ से वातावरण शुद्ध होता है

इस अवसर पर कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए क्षेत्रीय विधायक पुष्पा देवी ने कहा कि यज्ञ से वातावरण शुद्ध एवं क्षेत्र के लोगों को धार्मिक भावना में विकास एवं नैतिक ऊर्जा प्राप्त होती है. यज्ञ से वर्षा होती है, वर्षा से अन्न होता है और अन्न से क्षेत्र का विकास होता है. यज्ञ वैदिक संस्कृति का आधार है. इस अवसर  पर पूर्व सांसद मनोज कुमार  ने कहा कि पाटन प्रखंड का गगतुआ  गांव धार्मिक भावना से ओतप्रोत है तथा प्रत्येक साल  बसंत पंचमी से इसका  शुभारंभ होता है. यहां के लोगों की भावना अनुकरणीय है. इस अवसर पर भावी  जिला परिषद संग्राम सिंह, मुखिया अखिलेश सिंह, बबन  पांडे ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp