Medininagar: मेदिनीनगर शहर के जीएलए कॉलेज स्थित जेएन दीक्षित छात्रावास में बुधवार के करमा पर्व धूमधाम से मनाया गया. आदिवासी युवक–युवतियों ने अखरा को सजाकर करम डाली स्थापित की. इसके बाद इंद्रदेव उरांव ने पूजन-अनुष्ठान संपन्न कराया. समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. दिनेश कुमार सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे. वहीं, सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ. कैलाश उरांव विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित थे. छात्राओं ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया.
कुलपति डॉ दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि करमा पर्व झारखंड की संस्कृति की पहचान है. लोगों को प्रकृति पर्व का महत्व समझते हुए पर्यावरण संवर्धन के लिए सार्थक प्रयास करना चाहिए. युवक युवतियों ने गुचा भैया रे,खेल ओथरा..,सातों भैया करम गाड़े.. सहित कई गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में कविता कुमारी, सुशीला कुमारी, नरेश सिंह, प्रिया कच्छप समेत अन्य लोगों की अहम भूमिका रही.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment