- किसानों को जल्द खाद मुहैया करें प्रशासन : रंजन दूबे
Palamu : पलामू जिला कृषक मित्र संघ ने खाद की किल्लत और कालाबाजारी को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है. प्रेस विज्ञप्ति जारी कर संघ के अध्यक्ष रंजन दुबे और उपाध्यक्ष कृष्णा बैठा ने बताया कि सभी खेतों में धान की रोपाई लगभग पूरी गई है. अब फसल को खाद की आवश्यकता है. लेकिन जिले में खाद की भारी कमी देखी जा रही है.
कहा कि इस बार वर्षों बाद पलामू में अच्छी धान की फसल लगी है. जिससे किसानों को इस बार उम्मीद बंधी है कि उनकी मेहनत का फल मिलेगा. लेकिन खाद की कमी के कारण उनकी अच्छी फसल बर्बाद हो सकती है.
संघ का आरोप है कि कई स्थानों पर कुछ दुकानदार ऊंचे दामों पर खाद बेच रहे हैं. इससे किसानों की परेशानी और बढ़ गई है. संघ ने जिला कृषि पदाधिकारी और डीसी से मांग की कि एक सप्ताह के अंदर पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराया जाए, ताकि किसानों की अच्छी फसल को बर्बाद होने से बचाया जा सके.
संघ ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर पर्याप्त मात्रा में खाद की आपूर्ति नहीं की गई, तो संघ किसानों को साथ लेकर जोरदार आंदोलन करेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment