Search

पलामू, लातेहार और सरायकेला डीडीसी को लगी फटकार, राज्य में आवास प्लस के लिए सात अक्तूबर से चलेगा विशेष अभियान

Ranchi : बुधवार को सचिव ग्रामीण विकास के द्वारा मनरेगा योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की गयी. समीक्षा में सभी उप विकास आयुक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शमिल हुए. सूबे में चल रही मनरेगा योजना के तहत किए जा रहे कार्यों की सचिव द्वारा जिलावार विस्तार से समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम वैसे जिले के डीडीसी को जमकर फटकार लगायी गयी, जहां योजनाओं में बेहतर प्रदर्शन परिणाम सामने नहीं आये हैं. योजनाओं में खरब प्रर्दशन करने वाले जिलों में पलामू,लातेहार और सरायकेला खरसावां शमिल हैं. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/68516-lakh-loans-sanctioned-to-2-lakh-farmers-of-jharkhand/">झारखंड

के 2 लाख किसानों को 68,516 लाख रुपये के ऋण स्वीकृत

30 नवंबर तक विशेष अभियान

वहीं उप विकास आयुक्तों को वैसे छूटे हुए लाभुकों जिनको आवास योजना का लाभ नहीं मिला है, वैसे लोगों के लिये जिले में सात अक्तूबर से 30 नवंबर तक विशेष अभियान चलाकर आवास प्लस के अंतर्गत स्वीकृति कर प्रथम किस्त निर्गत करने का लक्ष्य रखा गया है. समीक्षा के क्रम में अपेक्षाकृत कम प्रगति करने वाले जिलों के डीडीसी को सचिव ने कार्य में तेज़ी लाने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें -फूड">https://lagatar.in/traders-upset-in-getting-food-license-online-application-of-many-rejected/">फूड

लाइसेंस बनवाने में व्यापारी परेशान, कई का ऑनलाइन आवेदन रिजेक्ट

बिरसा हरित ग्राम योजना की समीक्षा

बिरसा हरित ग्राम योजना की समीक्षा करते हुए मनरेगा आयुक्त श्रीमती राजेश्वरी बी ने बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत प्लांट ट्रांसप्लांटिंग संबंधित प्रक्रिया एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करने का भी निर्देश दिया.वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना जो भौतिक रूप से पूर्ण है , इसे भी एमआईएस में पूर्ण कराने का निर्देश दिया. साथ ही अपूर्ण योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया. वहीं  फूलो झानो योजना की संख्या बढ़ाने का भी उन्होंने निर्देश दिया है. इसे भी पढ़ें -पंचायती">https://lagatar.in/panchayati-raj-director-surprise-inspection-cti-instructed-personnel-come-to-office-time/">पंचायती

राज निदेशक ने किया सीटीआई का औचक निरीक्षण, कर्मियों को समय पर दफ्तर आने का दिया निर्देश

खाली पदों को भरने का दिया निर्देश

समीक्षा के दैरान विभागीय सचिव मनीष रंजन ने सभी उप विकास आयुक्तों को अविलंब मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं पंचायती राज में जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय रिक्तियों को भरने का निर्देश दिया. [wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp