स्थापना दिवस पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
65 लाख रुपये किया गया वितरण
कार्यक्रम में 65 लाभुकों के बीच 65 लाख रुपये का ऋण वितरित किया गया. जिनमें 30 स्वयं सहायता समूहों को 30 लाख, पर्सनल लोन एक लाभुकों को 15 लाख व किसान क्रेडिट (कृषि) हेतु 20 किसानों को 20 लाख रुपये का चेक दिया गया. वहीं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 50 लोगों को बीमित किया गया. वही ऋण शिविर कार्यक्रम में एनपीए ऋण खाताधारकों से 30 लाख रूपये की वसूली की गई. इस मौके पर छत्तरपुर के प्रखंड कार्यालय पदाधिकारी नितेश कुमार,कउवल एस बी आई के बैंक सखी सरिता शर्मा,स्वंय सहायता समूह की पिआरपी रचना कुमारी,प्रमोद यादव समेत सभी स्वंय सहायता समूह की दीदी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें -किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-forest-department-organizes-health-camp-in-ghatkudi-village-of-guwa/">किरीबुरु: गुवा के घाटकुड़ी गांव में वन विभाग ने लगाया स्वास्थ्य शिविर [wpse_comments_template]

Leave a Comment